info@reportersclub.in


By Reporter's Club   Jul, 23 2024,  10:07:06

MAHARASTRA, MUMBAI-SUBERBAN, SACHIN SUDHAKAR ALINJE , ID NO-55065

बजट में बडे ऐलान निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स में किया ये बदलाव, जानिए क्या सस्ता और क्या महंगा?*

रिपोर्ट _ सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता
दिनांक: 23 जुलाई 2024
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया.  जब निर्मला सीतारमण ने साल 2024-25 का बजट पेश किया तो इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास जोर दिया गया.  इस बजट में महिलाओं, आदिवासियों, गरीबों, किसानों और युवाओं पर ज्यादा ध्यान दिया गया है और इस मौके पर कई बड़े ऐलान भी किए गए हैं.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कैंसर की दवाओं को सीमा शुल्क से छूट दे दी है.  तो कैंसर की ये बेहद महंगी दवाएं सस्ती होने जा रही हैं।  देखिए कौन सी चीजें होंगी सस्ती.

 क्या हुआ सस्ता?

 सस्ता

 चल दूरभाष

 अभियोक्ता

 बिजली के वाहन

 सौर पेनल

 एक्स - रे मशीन

 चमड़े की वस्तुएं

 तांबे से बनी वस्तुएं,

 सोना, चाँदी और प्लैटिनम के आभूषण

 लिथियम बैटरी

 मछली उत्पाद

 जबकि पीवीसी फ्लेक्स और प्लास्टिक के सामान महंगे होने वाले हैं।