info@reportersclub.in


By Reporter's Club   Jul, 25 2024,  06:07:46

MAHARASTRA, MUMBAI-SUBERBAN, SACHIN SUDHAKAR ALINJE , ID NO-55065

मुंबई से कुछ दूरी पर स्थित बदलापुर को लेकर बड़ी खबर बदलापुर में बाढ़ का खतरा

रिपोर्ट _ सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता
दिनांक: Jul 25, 2024 
मुंबई से कुछ दूरी पर स्थित बदलापुर को लेकर बड़ी खबर है. बदलापुर की उल्हास नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. उल्हास नदी 17.60 के स्तर पर पहुंची. बदलापुर के नागरिकों को अलर्ट कर दिया गया है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. बदलापुर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. यदि नदी 20 मीटर के जल स्तर तक पहुँचती है, तो शहर में बाढ़ आ सकती है।